तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। यातायात सुरक्षा का नियम बहुत सीधा और सरल है। ट्रैफिक नियमों का पालन कर आप खुद भी बचिए और दूसरों को भी बचाइए। आपकी यह सजगता देश और समाज की खुशहाली के काम आएगी।
यह बात वरिष्ठ नेता और स्थानीय साउथ साइड हाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चक्रवर्ती ने कही। मंगलवार को खड़गपुर टाउन थाना के ट्रैफिक विभाग की ओर से आयोजित सेफ ड्राइव सेव लाइफ रैली के दौरान उन्होंने ये बातें कही।
इस अवसर पर ट्रैफिक ओसी संगीत कुमार राय व स्कूल के गेम टीचर संजय हांसदा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और स्कूल के छात्र उपस्थित थे। यातायात सुरक्षा को जागरूकता के लिए स्कूल से इन्दा मोड़ तक रैली निकाली गई।

रैली में शामिल बच्चे हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित तख़तियाँ लिए हुए थे। विद्यार्थियों ने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय यातायात सुरक्षा का अवश्य ध्यान रखें। क्योंकि जरा सी सजगता से बड़ी विपत्ति टल सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
