
खड़गपुर। ऑल इंडिया मिल्ली उलामा बोर्ड की पश्चिम मेदिनीपुर जिला कमिटी द्वारा खड़गपुर के चौरंगी में संयुक्त मिलन उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया और ईद, होली, और राम नवमी (नवरात्रि) उत्सव के अवसर पर एक संयुक्त सम्मेलन में भाग लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जवाहर लाल पॉल, महासचिव- शेख रौशन अली, शेख इम्तियाज अली, शेख सहलाम, शेख सद्दाम व बादल दास, मधुसूदन चक्रवर्ती, एस.ए. खान, – कलू मल्लिक, मंजू मंडल, शेख लियाकत।
बिनोद मुर्मू, राजू, अमित पांडे, 7 नंबर बड़कोला अंचल के उप प्रधान अब्दुर रशीद मल्लिक, अजीत अली खान, शेख मंजूर अली, डॉ, शेख जियारत अली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने एक दूसरे को त्योहारों की बधाई दी।
ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।