तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। संकल्प फाउंडेशन की पहल पर “बाल स्वास्थ्य और बाल अधिकार” विषय पर विचार गोष्ठी और बाँदना पर्व के उपलक्ष्य में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पश्चिम मिदनापुर ज़िले के खड़गपुर 1 नंबर ब्लॉक के जयगोपालपुर गाँव में संपन्न हुआ। यहाँ की जनजातीय परिवारों के बच्चों, लड़के और लड़कियों को नए वस्त्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रामीणों ने अपनी पारंपरिक रीति से संकल्प फाउंडेशन के सदस्यों का स्वागत किया। स्वागत भाषण संस्था की सचिव पारामिता साहू ने दिया। “बाल स्वास्थ्य और बाल अधिकार” विषय पर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. शांतनु पांडा ने अपना वक्तव्य रखा।

इस विषय पर संगठन की सदस्य स्वर्णलता बेरा और मुख्य सलाहकार गोपाल साहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कुल 106 बच्चों को नए वस्त्र प्रदान किए गए और साथ ही मिठाई भी वितरित की गई।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्य डॉ. वासुदेव चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापन प्रसिद्ध समाजसेवी तारकनाथ साहू ने दिया।
फाउंडेशन की ओर से उपस्थित सदस्यों में पिंटू साऊ, प्रतिमा राना, डॉली नायक, स्वर्णलता बेरा, दीपान्विता सेन खां एवं शिउली विषुई प्रमुख रूप से शामिल थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



