खड़गपुर : डोम उन्नयन परिषद के गठन की मांग

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : संविधान सब को बराबरी का अधिकार देता है, इसकी अवहेलना नहीं की जा सकती। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 10 के झाड़ेश्वर मंदिर प्रांगण में हुई भारतीय डोमसमाज विकास परिषद की प्रस्तुति सभा में सभी वक्ताओं ने तकरीबन इसी स्वर में अपने उदगार व्यक्त किए। आगामी 28 जनवरी 2022 को मेदिनीपुर में होने वाले समाज के जिला सम्मेलन की प्रस्तुति सभा के तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नीरोद वरण कालिंदी, वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, चित्तरंजन मंडल तथा बी. हरीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

सभा में डोम समाज की वर्तमान स्थिति पर रोशनी डालते हुए कहा गया कि 28 जनवरी 2022 को मेदिनीपुर में संगठन का जिला सम्मेलन है, जिसमें अधिकाधिक संख्या में लोगों से भाग लेने की अपेक्षा की जाती है। सम्मेलन में मुख्य रूप से डोम उन्नयन परिषद के गठन की मांग समेत बगैर प्रमाण पत्र के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र देने, समाज के भूमिहीनों को जमीन का पट्टा और जिन्हें यह मिल चुका है, उन्हें वैद्य कागजात दिए जाने, डोम बस्तियों में अलग आइसीडीएस केंद्र खोलने, पेयजल की समुचित व्यवस्था और प्रत्येक बस्ती व गांव में सभी को मकान और कम्युनिटी हाल बनाने तथा समाज के शिल्पियों के लिए भत्ते की मांग पर आवाज बुलंद की जाएगी। सम्मेलन में भावी कार्यक्रम की रुपरेखा भी तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *