खाकुड़दा : भगवती देवी पी.टी.टी.आई. में हस्तलेखन कार्यशाला का आयोजन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मिदनापुर जिले के खाकुड़दा स्थित भगवती देवी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में आईक्यूएसी की पहल और भगवती देवी शिक्षा निकेतन के सहयोग से दो दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में पाटिकाबाड़ी हाई स्कूल के शिक्षक डॉ. विकास मित्रा और रेखा मित्रा राय उपस्थित रहीं।

सभा की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने की। सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन और छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के साथ की गई। प्रारंभ में अध्यक्ष ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत एक पौधा और उत्तरीय भेंट कर किया।

मुख्य वक्ता डॉ. विकास मित्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि व्यक्ति के हस्ताक्षर या हस्तलेखन से उसके व्यक्तित्व और मानसिक स्थिति का आकलन किया जा सकता है। अच्छी लिखावट वाला व्यक्ति समाज में आदर प्राप्त करता है।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने कहा कि किसी की लिखावट एक दिन में सुंदर नहीं बनती, बल्कि निरंतर अभ्यास से सुधार संभव है। उन्होंने बताया कि कभी-कभी खराब लिखावट के कारण कोई छात्र अच्छा उत्तर देने के बावजूद कम अंक पा सकता है।

जबकि साफ-सुथरी लिखावट से औसत उत्तर को भी अच्छे अंक मिल सकते हैं। अच्छी हैंडराइटिंग भविष्य में आजीविका का साधन भी बन सकती है, इसलिए बच्चों को प्रारंभ से ही अपनी लिखावट पर ध्यान देना चाहिए।

सभा में विभाग प्रमुख सुमना मोइत्रा, प्राध्यापक समर मोइत्रा, प्राध्यापिका तुंपा गिरी, छंदा मोइत्रा सहित अन्य शिक्षणकर्मी उपस्थित रहे। दो दिनों तक चली इस कार्यशाला में लगभग चार सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। अपने हस्तलेखन को सुधारने के इस प्रयास ने छात्रों में अपार उत्साह और प्रतिक्रिया उत्पन्न की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − two =