खाकी द बंगाल चैप्टर OTT पर छाई, राजेश तिवारी की उम्दा अदाकारी

कोलकाता : साल 2023 में ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ रिलीज हुई थी। इसे लोगों के बीच काफी पसंद किया गया था। अब इस क्राइम थ्रिलर का दूसरा सीजन ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ रिलीज होकर धूम मचा रही है। ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।

इसके क्रिएटर व शो रनर नीरज पांडे हैं। वह इसके लेखक भी हैं। वहीं निर्देशक देबात्मा मंडल और तुषार कांती राय अपनी अनूठी कहानी कहने की कला से इसे और भी दिलचस्प बना रहे हैं।

बंगाल की पृष्ठभूमि पर सेट की गई ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की कहानी पॉलिटिक्स, क्राइम, लॉ एनफोर्समेंट और करप्शन की जटिल दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है।

क्राइम ड्रामा सीरीज 20 मार्च, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। “पुलिस, गैंगस्टर व सरकार के चक्रव्यूह के ताने बाने में बुनी सीरीज लोगों को काफी भा रही है।

  • लोगों को आ रही पसंद

अभिनेता राजेश तिवारी बताते हैं कि यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आ रही है। वह अपने अभिनय की चमक लगातार बिखेर रहे हैं।

‘एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘बाब बिश्वास’, ‘शेरदिल-द पीलीभीत सागा’, ‘द लाइट-स्वामी विवेकानंद’, ‘अनवर का अजब किस्सा’, ‘द ग्रेट फ्रीडम फाइटर-बाल गंगाधर तिलक’, ‘छोटी-मोटी बातें’ और ‘कमबख्त इश्क-इतेफाक’ में वह अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’में भी वह काफी दमदार भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही उन्होंने बांग्ला फिल्म उड़ो-चिठी’ में अपने सशक्त अभिनय से भी सबको प्रभावित किया था।

बड़े परदे पर आने से पहले उन्होंने रंगमंच की दुनिया व छोटे परदे पर भी गहरी छाप छोड़ी है।

हावड़ा से निकलकर मुंबई फिल्मी दुनिया में पहुंचे राजेश ‘पिया का घर’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘गुनाहों के जख्म- प्रायश्चित’, ‘गोरा’ और ‘पांड्या स्टोर’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं।

उन्होंने अभिषेक बच्चन, केके मेनन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी समेत कई अभिनेताओं के साथ काम किया है।

अब वह ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’में अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। वह कहते हैं कि यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आ रही है। सभी टीम ने मिलकर इसे काफी रोमांचक बनाया है।

  • दर्शकों के सामने बेहतरीन कहानी

अभिनेता राजेश तिवारी ने दावा किया कि यह सीरीज दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब हुई है। 2000 के दशक की शुरुआत में कोलकाता में सेट की गई यह सीरीज आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा (जीत स्टारर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गैंगस्टरों और भ्रष्ट राजनेताओं द्वारा शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के मिशन पर निकले हैं।

मैत्रा राजनीतिक भ्रष्टाचार और आपराधिक नेटवर्क की उलझी हुई दुनिया में गहराई तक उतरते हुए, व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता है। सीरीज में जीत ने आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा की भूमिका निभाई है, और अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने पॉलिटिशियन बरुण रॉय की भूमिका निभाई है।

चित्रांगदा सिंह ने भी अहम रोल निभाया है। इसके अलावा अभिनेता सास्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, पूजा चोपड़ा और मिमोह चक्रवर्ती भी सीरीज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं।

सबसे खास बात यह है कि एक साथ कई फिल्मी सितारे इसमें अपना असर छोड़ते दिख रहे हैं। अभिनेता राजेश तिवारी ने इसमें एक उद्योगपति की भूमिका निभाई है। अपने अभिनय का दमदार असर वह दर्शकों के ऊपर छोड़ने में कामयाब हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =