तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के केशियाड़ी में विज्ञान मंच का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच की पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति द्वारा आयोजित ‘जिला विज्ञान मानसिकता और मेधा अभिक्षा-2024’ के तहत केशियाड़ी विज्ञान केंद्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
यह आयोजन केशियाड़ी कन्या विद्यापीठ में हुआ। इसके अलावा, इस दिन ब्लॉक स्तर पर माध्यमिक और उच्च-माध्यमिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस वर्ष से जिला विज्ञान मानसिकता और मेधा अभिक्षा में प्राइमरी और मिडिल स्कूल स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों को रमेशचंद्र दास गोस्वामी रनिंग शील्ड और संध्यारानी दास गोस्वामी रनिंग शील्ड प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका पद्मा दास, संगठन के जिला सह-संयोजक पुलक पात्र, संगठन के जिला सचिव मंडली के सदस्य श्रीमंत पानी, जिला समिति के सदस्य अभिजीत दास गोस्वामी, अनादि नंदन साहू।
केशियाड़ी विज्ञान केंद्र के सचिव गोपाल दे और अध्यक्ष गौरीपद जाना सहित विज्ञान केंद्र के सदस्य और सौ से अधिक उत्कृष्ट छात्र उपस्थित थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि जीवन में सफलता और उच्च शिक्षा के लिए विज्ञान सम्मत सोच जरूरी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
