
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर के झोंतला गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें झोंतला ग्राम पंचायत की महिला सदस्यों और क्षेत्र की प्रमुख महिलाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में झोंतला ग्राम पंचायत की प्रधान आयशा बीबी, सोलंगा महिला एकता सम्मेलन की सचिव चायना सामंत, अध्यक्ष ओपू सामंत और अन्य कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर पांच महिलाओं को उनके क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इनमें शिक्षा क्षेत्र में जयंती ढाल, ग्रामीण स्वास्थ्य क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता काकली दे, सामाजिक क्षेत्र में केशपुर पंचायत समिति की सह-सभापति पानमणि मुर्मू, सुचित्रा मंडल और शिशु पालन क्षेत्र में सुशंगठित शिशु विकास सेवा परियोजना की कार्यकर्ता मोसाम्मत रफीकुन्नेसा बीबी शामिल थी।
समारोह में उपस्थित सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह और रंगीन गुलाब के पौधे दिए गए। आयोजकों ने घोषणा की कि अगले वर्ष भी इसी तरह महिला दिवस मनाया जाएगा।
इस अवसर पर झोंतला ग्राम पंचायत के प्रमुख व्यक्तियों और क्षेत्र की महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का आयोजन एकता सम्मेलनी द्वारा किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।