केशपुर : गड़सेनपत्य गाँव की श्यामा पूजा में रक्त दान शिविर आयोजित

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर ब्लॉक के गड़सेनपत्य गाँव में ‘आमरा सोबाई संघ’ के संचालन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में 12 महिलाओं सहित कुल 60 लोगों ने रक्त दान किया। इनमें से 10 लोग पहली बार रक्तदान करने आए थे, जबकि 6 लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर रक्तदान में शामिल हुए।

गड़सेनपत्य में ‘आमरा सोबाई संघ’ की ओर से यह श्यामा पूजा इस वर्ष 16वीं साल आयोजित की गई और कोविड काल में 2021 से रक्तदान का सिलसिला शुरू हुआ था। यह संघ का पांचवां सालाना रक्तदान शिविर था।

शिविर का उद्घाटन केशपुर थाने के कार्यवाहक अधिकारी अमित मुखर्जी ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने उत्सव के अवसर पर ऐसे शिविर आयोजित करने की काफी प्रशंसा की और सुझाव दिया कि भविष्य में गड़सेनपत्य ‘आमरा सोबाई संघ’ इस शिविर को और भी सशक्त रूप में चलाए और इसका लक्ष्य 100 से अधिक डोनर्स रखे।

मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रद्युत पांजा ने सभी रक्तदाताओं को बधाई दी और संघ की आगामी गतिविधियों में सहयोग का आश्वासन दिया। संघ की इस मुहिम में केशपुर पंचायत समिति के कृषि, सिंचाई, सहकारी कार्याध्यक्ष दुर्लभ घोष, गड़सेनपत्य पंचायत सदस्य व मुगबसन ग्राम पंचायत की उपाध्यक्ष चंदना देव,

गड़सेनपत्य जूनियर हाईस्कूल के सहशिक्षक बाबुआ माईती, प्राथमिक विद्यालय के सहशिक्षक अनुपम रॉय, स्थानीय चिकित्सक दुलाल चंद्र जाना, श्यामल जाना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संघ के सचिव पांचौड़ी देव ने बताया, “हम रक्तदान शिविर को निरंतर आयोजित कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों के सहयोग से इसे भविष्य में और भी मजबूती से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शिविर की सफलता में ‘आमरा सोबाई क्लब’ के प्रत्येक सदस्य की अथक मेहनत प्रमुख रही। रक्त संग्राहक के रूप में गोपीबल्लभपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ब्लड सेंटर ने सहयोग दिया।

कार्यक्रम का संचालन गड़सेनपत्य प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक और रक्तदान आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता स्नेहाशीष चौधरी ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =