केशपुर : दूध और दुग्ध उत्पादों पर जागरूकता शिविर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर ब्लॉक के गढ़सेनापत्या प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की शाम को दुधश्री मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी की ओर से दूध और दुग्ध उत्पादों पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में हुगली के चुचुड़ा से आए उक्त संस्था के ह्यूमन रिसोर्स अधिकारी तन्मय माझी, दूध की गुणवत्ता परीक्षक शुभ्र ज्योति सरकार ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय के छात्रों को नियमित दूध पीने के फायदों के बारे में बताया।

इस जागरूकता शिविर में एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज की ओर से असिस्टेंट मैनेजर बिदेश बोस, सोमाश्री आदक, फील्ड ऑफिसर महादेव सानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन दुधश्री मिल्क प्रोड्यूसर्स की ओर से स्थानीय सहायक तन्मय धूल्या ने किया था।

असिस्टेंट मैनेजर विदेश बोस ने अपने संबोधन में कहा, “पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में प्राथमिक विद्यालयों में यह जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। गढ़सेनापत्या क्षेत्र में प्रत्येक घर में गाय है। इसलिए यहां के लोगों को दूध और दुग्ध उत्पादों के बारे में जागरूक करने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है।”

प्रधान शिक्षक स्नेहाशीष चौधरी ने कहा, “आगे के दिनों में हम शिशुओं और माताओं को लेकर इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए प्रयास करेंगे।”

कार्यक्रम के अंत में दुधश्री मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी की ओर से शिक्षा सामग्री और कंपनी द्वारा उत्पादित लस्सी पैकेट बच्चों को दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और पूर्व छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + nineteen =