राष्ट्रीय कवि संगम का कवि सम्मेलन सम्पन्न

आज हावड़ा के शांति विद्यालय में राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में राष्ट्रीय कवि-संगम के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ० गिरधर राय जी के मार्गदर्शन में एक कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी को श्रद्धांजलि स्वरुप आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ कवित्री रीमा पान्डेय के मधुर कंठों से सरस्वती वन्दना से हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कविताओं का पाठ किया गया।

इस कार्यक्रम में जिन मुख्य कवियों ने कविता पाठ किया उनमें राम पुकार सिंह ‘गाज़ीपुरी’, चंद्रिका प्रसाद पांडे ‘अनुरागी’, बिहारी चौधरी, डॉ० सुभाष शुक्ला, आदित्य त्रिपाठी, रीमा पांडे, रामपुकार शर्मा, अजय तिवारी, अनु नेवटिया, संतोष कुमार तिवारी, अनुराधा सिंह आदि प्रमुख थे। मुख्य अतिथियों में समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, सुनील शुक्ला, चन्द्रदेव चौधरी, राजकुमार गुप्त, राजेश पांडेय आदि थे। मंच का सफल संचालन हिंदी साहित्य प्रेमी शांति विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी राय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *