आत्मरक्षा का अस्त्र व नई पीढ़ी का पैशन है कराटे

खड़गपुर स्पोर्ट्स कराटे का 16वां स्थापना दिवस समारोह

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर। कराटे सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि नई पीढ़ी के लिए आत्मरक्षा का अस्त्र और एक तरह से पैशन सा है। इसका दायरा बहुत व्यापक है। इससे जुड़कर नौजवान देश विदेश में सफलता की सैर कर पा रहे हैं। इसलिए पुरानी पीढ़ी को अपना नजरिया बदलना होगा। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर स्पोर्ट्स कराटे के 16वें स्थापना दिवस समारोह में यह बात वक्ताओं ने कहीं।

इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष बुद्धदेव भट्टाचार्य, संयुक्त सचिव डॉ. अभय सिंह गौड़, सदस्य चंदन बेरा, मुख्तार खान, अभिषेक कुमार मुख्य प्रशिक्षक एवं महासचिव, सेन्सेई किशोर कुमार पंडित, थर्ड डैन ब्लैक-बेल्ट (जापान) सहित बड़ी संख्या में गण मान्य व्यक्ति और कराटे व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विभिन्न स्तर के प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। मुख्य प्रशिक्षक एवं महासचिव सेन्सेई किशोर कुमार पंडित ने कहा कि यह खड़गपुर में एकमात्र सरकारी पंजीकृत कराटे संघ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − nine =