Kanchrapara: Fond farewell to retired railway employee

कांचरापाड़ा : सेवानिवृत्त रेल कर्मी को स्नेहपूर्ण विदाई

कांचरापाड़ा : लंबे समय तक साथ कार्य करने वाले सहकर्मियों ने अपने सेवानिवृत्त साथी को स्नेहपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर कांचरापाड़ा रेलवे कारखाने के कैरेज विभाग के 17 नंबर शॉप में वेलफेयर कमेटी की तरफ से भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

मौके पर इस शॉप से सेवानिवृत अरुण कुमार सिंह को सहकर्मियों ने गुलदस्ता एवं अन्य उपहार भेंट कर उनके सुखद जीवन की कामना के साथ विदाई दी।

इस दौरान शॉप अधिकारी दीपक कुमार सिंह, अर्जुन शर्मा, मदन विश्वास, रितेश मुखर्जी, गौरव दास, शंकर हेमब्रम व संदीप राय ने अरुण कुमार सिंह द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अरूण कुमार सिंह ने अपनी कर्मठता और सामाजिक भाव से अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित किया है।

कार्यक्रम मंच का संचालन कैलाश एवं बीएन ठाकुर ने किया। इस अवसर पर तन्मय बनर्जी, मनोज पासवान, शैलेंद्र कुमार, तुषार कुमार दास, गोविंद कुमार, विशाल कुमार, विप्लव साहा, देव प्रसाद सिंह, लज्यावती देवी, इंदु देवी, उपासना सिंह,

Kanchrapara: Fond farewell to retired railway employee

चंदन सिंह चिरंतन आईच, वसंत प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, सरोज सिंह, रीता मुखर्जी, सोमा, कृष्णा, दीपारनिता, विश्वजीत बाग, प्रदीप धर, अरूप आइच, शशिकांत, श्यामल, तपन दास, मधु, संतोष कुमार सोरेन, आशीष, अनंत गिरि, सुमन मंडल आदि उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 1 =