जंगल महल : गरिमामय समारोह के साथ मनाया गया विज्ञान मंच का स्थापना दिवस

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विभिन्न भागों में पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच का स्थापना दिवस समारोह पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विज्ञान सम्मत सोच पर जोर दिया गया। विज्ञान मंच का 37वां स्थापना दिवस जिला केंद्र सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में विज्ञान केंद्रों की पहल व विज्ञान सभाओं द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम मेदिनीपुर शहर के बर्जटाउन स्थित संस्था के जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप चक्रवर्ती ने आज सुबह जिला कार्यालय पर संगठन का ध्वजारोहण किया। शहीद वेदी पर पुष्पांजलि एवं लघु चर्चा सभा का आयोजन किया गया।

संस्था का नेतृत्व डॉ. सुजाता माईती, नंद दुलाल भट्टाचार्य, डॉ. बाबूलाल शासमल, डॉ. देवव्रत चटर्जी, डॉ. विभाश पंडा, संटू ओझा, चंद्रशेखर दास, सुभ्रांशु शेखर सामंत, सुदीप कुमार खांडा व अन्य नेताओं ने किया। साथ ही शाम को जिला केंद्र में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेदिनीपुर सिटी साइंस सेंटर की पहल पर मैडम क्यूरी भवन में सुबह ध्वजारोहण, शहीद बेदी पर पुष्पांजलि व शाम को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विज्ञान केंद्र के सचिव सुकुमार साहा सहित अन्य प्रमुख सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। सदर प्रखंड के गोविंद नगर में मेदिनीपुर ग्रामीण पुरबा विज्ञान केंद्र द्वारा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन रामनगर जूनियर हाई स्कूल में किया गया।

यहां दोपहर में ध्वजारोहण, पुष्पांजलि व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। चर्चाकर्ता के रूप में संगठन के नेता दिलीप चक्रवर्ती व विभास पंडा मौजूद रहे। वक्ताओं ने विज्ञान जागरूकता एवं बाल विवाह जागरूकता पर भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों और अभिभावकों को यह भी बताया कि जादू के पीछे का विज्ञान कैसे काम करता है। यहां क्षेत्र के शिक्षक व अभिभावक भी मौजूद रहे। रामनगर स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक अभिजीत दे, शिक्षक सुभ्रांशु शेखर सामंत, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, शिक्षक डॉ. कुलदीप रॉय चौधरी, शिक्षक सरोज मन्ना सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। साथ ही खड़गपुर, मोहनपुर, राधामोहनपुर, बेलदा, डेबरा, सबंग, दांतन, घाटाल, दासपुर, पिंगला, शालबनी, केशपुर, गड़बेत्ता, शालबनी सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यह दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *