झाड़ग्राम : कालीपूजा पर पुलिस की मानवीय पहल, जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। त्योहारों के इस शुभ मौसम में, कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ झाड़ग्राम जिला पुलिस प्रशासन ने समाजसेवा में भी मिसाल पेश की। कालीपूजा के अवसर पर झाड़ग्राम जिला पुलिस और मानिकपाड़ा फांड़ी के अधिकारियों ने एक विशेष वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में झाड़ग्राम जिले के पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिन्हा ने लगभग 180 जरूरतमंद लोगों को नए वस्त्र सौंपे। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सैयद मोहम्मद मामदुल्ला हसन, एसडीपीओ शमीम विश्वास और मानिकपाड़ा फांड़ी के प्रभारी निशीथ आदक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिन्हा ने बताया कि साल भर जिले की पुलिस कई सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़ी योजनाओं, जैसे “सहाय” कार्यक्रम, “दान ऐप” और “दिशा कोचिंग सेंटर” के माध्यम से आम जनता की मदद के लिए प्रयासरत रहती है।

उन्होंने यह भी कहा कि कालीपूजा के अवसर पर जिले के हर थाना क्षेत्र में इसी तरह वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उधर, दीपों के त्योहार के आगमन से पहले नए कपड़े पाकर गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

इसी क्रम में गोपीबल्लभपुर थाना परिसर में भी वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 250 जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सैयद मोहम्मद मामदुल्ला हसन, एसडीपीओ परवेज सरफराज और गोपीबल्लभपुर थाना प्रभारी कार्तिक चंद्र राय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − seventeen =