तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। झाड़ग्राम के एकलव्य विद्यालय के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को राज्य की मंत्री वीरबाहा हांसदा ने सम्मानित किया। बुधवार को झाड़ग्राम एकलव्य विद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में राज्य की मंत्री वीरबाहा हांसदा ने मेधावी छात्रों को शिक्षा सामग्री प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
अपने सम्बोधन में मंत्री वीरबाहा हांसदा ने उत्तीर्ण सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की यह उपलब्धि सराहनीय है और आगे भी वे इसी तरह मेहनत करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।
हांसदा ने मेधावी छात्रों को शिक्षा सामग्री प्रदान की। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर छात्रों ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत होगा और वे आगे भी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।