श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं, बचाव अभियान जारी है। कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक अभी तक 6 शव हमारे पास आ गए हैं। लेकिन अभी हमारे पास सटीक डाटा नहीं मिला है। 6 शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और जो घायल है उनका इलाज नारायणा अस्पताल में चल रहा है, अभी तक घायलों की संख्या की भी पुष्टि नहीं हुई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया है।
Shrestha Sharad Samman Awards