जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया)। पिछले कुछ दिनों से सिक्किम और दार्जिलिंग के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण एक बार फिर से तीस्ता उफान पर आ गई है। तीस्ता ने पर्वतीय क्षेत्रों में तो कहर बरपाना शुरू कर ही दिया है।
इसका असर समतल पर भी देखने को मिल रहा है। समतल इलाकों में भी नदी ने तटवर्ती इलाकों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इसके कारण सिंचाई विभाग के तरफ से कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नदी में पानी कितना बढ़ रहा है, इसका अंजदाजा इस बात से लगया जा सकता है कि आज सुबह 6 बजे 2635 क्यूमेक, सुबह 7 बजे 3376 क्यूमेक, सुबह 8 बजे 3701 क्यूमेक, सुबह 9 बजे 3716 क्यूमेक, सुबह 11 बजे 3439 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।