नयी दिल्ली। उत्तर -पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस दल पर गोलीबारी के आरोपी समेत 14 लोग रविवार को गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हिंसा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शुरुआती जांच के बाद 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा बाकी की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि गोलीबारी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से हिंसा में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल बरामद की गई है।

पुलिस का कहना है कि कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच इलाके में स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आठ पुलिसकर्मियों समेत नौ लोगों के घायल होने का उल्लेख किया गया है। घायलों में उप निरीक्षक मेदालाल शामिल हैं। उनके बायें हाथ में गोली लगी है। घायलों का इलाज जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में किया जा रहा है।

प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपियों में अख्तर अंसार और अन्य शामिल हैं। प्राथमिकी में घटनास्थल पर एक स्कूटी को जलाने समेत चार- पांच गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का जिक्र किया गया है।इसके अलावा उपद्रवियों को काबू में करने के लिए 40-50 राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की जानकारी दी गई है। प्राथमिकी के मुताबिक, शनिवार शाम जहांगीरपुरी ईई ब्लॉक से शोभा यात्रा की शुरुआत हुई थी।

शोभा यात्रा केबीसी मार्केट होते हुए सी ब्लॉक पहुंची तो एक मस्जिद के पास अख्तर अंसारी और अन्य चार -पांच युवकों के साथ शोभायात्रा में चल रहे लोगों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया लेकिन थोड़ी देर के बाद दोनों ओर से अचानक पथराव शुरु हो गया जिसमें पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग घायल हो गए थे।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − 16 =