Israel-IranWar : ईरान ने कुछ देर पहले इसराइल पर मिसाइल से हमला किया है। इसराइल डिफेंस सिस्टम ईरान से आ रहे इस ख़तरे को रोकने की कोशिश कर रहा है।
इसराइली सेना ने कहा है कि लोगों को अगली सूचना तक घरों में रहने को कहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़ामेनेई ने कहा है कि ईरान इसराइल को भारी चोट पहुंचाएगा।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ अब से थोड़ी देर पहले यरुशलम के आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी थी और धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी थी।

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनकी तरफ़ से इसराइल में “दर्जनों ठिकानों, सैन्य केंद्रों और एयरबेस” पर हमले किए गए हैं।
बयान के अनुसार, ईरान ने इस ऑपरेशन को “ट्रू प्रॉमिस 3” नाम दिया है। बयान में यह भी कहा गया है कि इस ऑपरेशन के और विवरण बाद में साझा किए जाएंगे।
इस बीच इसराइली नेशनल एंबुलेंस सर्विस की तरफ़ से बताया गया है कि तेल अवीव मेट्रोपॉलिटन इलाक़े में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
