IPL 2025 : Punjab Kings and Kolkata Knight Riders will clash today

IPL 2025 : पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर आज

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) 2025 के 31वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह रोमांचक भिड़ंत चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।

पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी।

पंजाब किंग्स ने अब तक इस सीजन में पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि केकेआर की टीम भी अच्छी फॉर्म में है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक 33 मुकाबलों में कोलकाता ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब केवल 12 मैचों में ही विजयी रही है।

हालांकि, साल 2022 के बाद से दोनों टीमों के बीच संतुलन देखने को मिला है। इस अवधि में दोनों टीमों ने चार मैच खेले हैं और दोनों को दो-दो में जीत हासिल हुई है।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में शानदार 82 रनों की पारी खेली थी, जिससे उन्होंने फॉर्म में लौटने का संकेत दिया है। उनके साथ-साथ मार्कस स्टॉयनिस ने भी अंत में आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को 245 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था।

मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, जहां उच्च स्कोरिंग मैच की उम्मीद रहती है।

हालांकि, तेज और स्पिन गेंदबाजों को भी इस पिच से कुछ सहायता मिलती है। ऐसे में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए संतुलित चुनौती हो सकती है। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण जैसे स्पिन गेंदबाज खास भूमिका निभा सकते हैं।

दूसरी ओर, केकेआर की बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्हें रोकना पंजाब किंग्स के लिए जरूरी होगा। यह जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी, जो डिकॉक को टी20 में आठ पारियों में चार बार आउट कर चुके हैं।

वहीं नरेन को भी आईपीएल की चार पारियों में एक बार पवेलियन भेज चुके हैं। अर्शदीप रहाणे के खिलाफ भी सफल रहे हैं, उन्हें चार पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं। हालांकि, इस सीजन में अर्शदीप की इकॉनमी 9 से ऊपर रही है, लेकिन उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं।

पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी चिंता इस समय पावरप्ले में उनकी गेंदबाजी है।

टीम ने इस सीजन पावरप्ले के पांच मुकाबलों में केवल चार विकेट ही लिए हैं, जो इस सीजन सबसे कम है। इन चार में से दो विकेट मैक्सवेल ने लिए हैं, जो कि मुख्य गेंदबाज भी नहीं हैं। अगर पंजाब किंग्स को केकेआर की मजबूत बल्लेबाजी को रोकना है तो उन्हें पावरप्ले में आक्रामक और सटीक गेंदबाजी करनी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 9 =