जंगल महल में निष्ठापूर्वक हुआ अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस का पालन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत जंगल महल के विभिन्न भागों में प्रत्येक वर्ष की तरह गुरुवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस’ का पालन किया गया। इसे लेकर अलग-अलग कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकार प्रदान मंत्रालय द्वारा अनुमोदित शहर के प्राचीनतम नशा निरामय और परामर्शदाता केंद्र ‘उत्तरण’ द्वारा मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और मादक पदार्थों के दुरुपयोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था की ओर से एक सुसज्जित शोभायात्रा मेदिनीपुर शहर में निकाली गई।

शोभायात्रा में ‘जन शिक्षण संस्थान-पश्चिम मेदिनीपुर’ के कर्मचारियों और रॉयल अकादमी के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक सुजय हाजरा ने किया।

शोभायात्रा में भाग लेने वालों में ‘उत्तरण’ के प्रबंधन समिति के सचिव सत्यब्रत दलोई , सह-सचिव आलोक मालाकार, जिला खेल संस्था के सचिव संजीत तोरई, आलोक कुमार पाल, रूपम दास, प्रदीप सिन्हा, पार्थ मजूमदार, तापस दत्त, डॉ. पी.के. भौमिक, अभिमन्यु दास, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक पतित पावन मुखर्जी, रॉयल अकादमी की ओर से शमिक सिंह, सुष्मिता घोष, महुआ मुखर्जी, संहिता मंडल आदि शामिल थे।

अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि मादक पदार्थों का दुरुपयोग एक ऐसी बीमारी है जो देश की सामाजिक संरचना को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है। मादक पदार्थों पर निर्भरता न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को भी भारी नुकसान पहुंचाती है। नियमित उपयोग के कारण व्यक्ति मादक पदार्थों पर निर्भर हो जाता है और इससे न्यूरोसाइकियाट्रिक बीमारियों, हृदय रोगों और आत्महत्या जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

केंद्रों में निःशुल्क मादक द्रव्यों के आदी व्यक्तियों का इलाज और व्यक्तिगत, समूह और परिवार परामर्श किया जाता है। सभी कर्मचारी कोलकाता के राज्य स्तर के समन्वय एजेंसी से प्रशिक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर के अलावा अन्य जिलों के कई मादक द्रव्य आदी व्यक्ति इलाज कराकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं। पीड़ित परिवारों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =