
कोलकाता : भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस नेताजी सुभाष के दो नाविकों में फ्लू के लक्षण पाये जाने के बाद उनकी कोविड—19 जांच कराई गई है । रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर एम एस हुडा ने गुरूवार को बताया कि दोनों नाविकों के निकट संपर्क के लोगों को पृथकवास में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि फ्लू के लक्षण वाले दोनों नाविकों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है । प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि प्रोटोकॉल एवं नियमों के अनुसार अन्य जवानों को एहतियातन पृथकवास में भेज दिया गया है। प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि कितने कर्मियों को पृथकवास में भेजा गया है।
Shrestha Sharad Samman Awards