JSKA World Championships 2025: Indian Karate Team Ready to Showcase Its Talent in Japan

JSKA विश्व चैंपियनशिप 2025: जापान में प्रतिभा का जौहर बिखेरने को तैयार भारतीय कराटे टीम

कोलकाता | 27 अक्टूबर 2025अखिल भारतीय बुडो शोटोकन कराटे एसोसिएशन (AIBSKA) और जापान शोटोकन कराटे एसोसिएशन (JSKA) के संयुक्त तत्वावधान में कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में JSKA विश्व चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 1–3 नवंबर 2025 को मात्सुयामा, जापान में आयोजित होगा।

🌍 वैश्विक मंच पर भारत की भागीदारी

  • 6 महाद्वीपों के 34 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा
  • भारत की टीम में शामिल हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट
  • टूर्नामेंट स्थल: एहिमे प्रीफेक्चुरल बुडोक्कन, मात्सुयामा

इस कार्यक्रम में एआईबीएसकेए – जेएसकेए इंडिया के संस्थापक और निदेशक शिहान तीर्थंकर नंदी (7वीं डैन, जापान) के वरिष्ठ प्रशिक्षकों, एथलीटों और खेल एवं मार्शल आर्ट जगत के गणमान्य हस्तियों के साथ पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान शिहान नंदी ने बताया कि इस विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में 6 महाद्वीपों के 34 से अधिक देश की टीम हिस्सा लेंगी।

JSKA World Championships 2025: Indian Karate Team Ready to Showcase Its Talent in Japan

👊 टीम के प्रमुख खिलाड़ी

नाम उपलब्धियाँ
रूपसा गुप्ता JSKA सेंट पीटर्सबर्ग 2018 डबल सिल्वर मेडलिस्ट
सेंसई समीर सिंह FSKA वर्ल्ड चैंपियन 2024
सप्तर्षि मुखर्जी IKA अर्जेंटीना और JSKA UK सिल्वर/ब्रॉन्ज़
संजय कुमार सुब्बा नेशनल चैंपियन
शुवेंदु देव इंटरनेशनल काटा मेडलिस्ट, अलीपुरद्वार
अभिजीत सूत्रधार नेशनल चैंपियन, कूचबिहार
बोम्पू कार्लो, श्रेया गोगोई, श्री कुमारन सेंथिल कुमार, समृद्ध अग्रवाल उभरते सितारे, कई ग्लोबल टूर्नामेंट विजेता
  • विशेष प्रतिनिधि: UK निवासी सेलाथुरई गणेशलिंगम, 70+ वर्षीय भारतीय मूल के प्रशिक्षक
यह भारत की ओर से मार्शल आर्ट यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित होगा। एआईबीएसकेए – जेएसकेए ने अब तक दक्षिण अमेरिका, यूरोप और एशिया में कई विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया है, पारंपरिक कराटे-डो को बढ़ावा दिया है। इसके साथ साधारण पृष्ठभूमि से आए युवा एथलीटों को तराश का एक अलग पहचान दी है।

🗣️ शिहान तीर्थंकर नंदी का वक्तव्य

“कराटे के जन्मस्थान जापान में प्रतिस्पर्धा करना हमारी यात्रा में एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है। भारतीय कराटेका अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।”

टीम की विविधता में इजाफा करते हुए यूके में रहने वाले 70 से अधिक वर्षीय भारतीय मूल के प्रशिक्षक, सेलाथुरई गणेशलिंगम इस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो एसोसिएशन की वैश्विक एकता और भावना को दर्शाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + fourteen =