Festive season 2025: India records sales of ₹5.40 lakh crore

फेस्टिव सीजन 2025: भारत में ₹5.40 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री

नई दिल्ली | 21 अक्टूबर 2025नवरात्रि से दीपावली तक चले फेस्टिव सीजन में भारत में ₹5.40 लाख करोड़ की वस्तुओं और ₹65,000 करोड़ की सेवाओं की बिक्री हुई। यह आंकड़ा 2024 के ₹4.25 लाख करोड़ के मुकाबले 25% अधिक है और देश के फेस्टिव ट्रेड इतिहास का सबसे बड़ा टर्नओवर माना जा रहा है।

📊 प्रमुख आंकड़े और रुझान

श्रेणी बिक्री वृद्धि
वस्तुएं ₹5.40 लाख करोड़ 25%
सेवाएं ₹65,000 करोड़
रिटेल हिस्सेदारी 85%
ग्रामीण/अर्ध-शहरी योगदान 28%
अस्थायी रोजगार 50 लाख लोग
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) की रिसर्च विंग, कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी के अनुसार, यह पिछले साल नवरात्रि से दीपावली की अवधि में हुई 4.25 लाख करोड़ रुपए की फेस्टिव सेल्स की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।

सर्वेक्षण में बताया गया कि इसमें रिटेल की हिस्सेदारी 85 प्रतिशत रही है। ऑफलाइन मार्केट में भी मांग अच्छी रही है।

🧺 किन क्षेत्रों में रही सबसे ज़्यादा मांग?

  • कन्फेक्शनरी और होम डेकोर
  • जूते-चप्पल और रेडीमेड कपड़े
  • कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स और दैनिक उपयोग की वस्तुएं
  • लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग, डिलीवरी और ट्रांसपोर्ट में भी उछाल

कन्फेक्शनरी, होम डेकोर, जूते-चप्पल, रेडीमेड कपड़े, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसी प्रमुख उपभोक्ता और खुदरा श्रेणियों में जीएसटी दरों में कमी से मूल्य प्रतिस्पर्धा में काफी सुधार हुआ, जिससे खरीदारी में इजाफा हुआ है।

📉 GST दरों में कमी का असर

  • 72% व्यापारियों ने माना कि GST दरों में कटौती से बिक्री बढ़ी
  • मूल्य प्रतिस्पर्धा में सुधार से उपभोक्ता आकर्षित हुए
  • ऑफलाइन मार्केट में भी मांग अच्छी रही

सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 72 प्रतिशत व्यापारियों ने बताया कि उनकी बिक्री में वृद्धि सीधे तौर पर जीएसटी में कमी के कारण हुई।

आंकड़ों से मुताबिक, दीपावली के व्यापार में उछाल से लॉजिस्टिक्स, परिवहन, खुदरा सहायता, पैकेजिंग और डिलीवरी जैसे क्षेत्रों में लगभग 50 लाख लोगों के लिए अस्थायी रोजगार पैदा होने का अनुमान है।

🗣️ कैट का बयान

कैट ने कहा, “2025 की दीपावली भारत की खुदरा और व्यापारिक अर्थव्यवस्था में एक नया मानदंड स्थापित करेगी, जो परंपरा, तकनीक और भारतीय उद्यम में विश्वास के सम्मिश्रण का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष की दीपावली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एक प्रमुख मील का पत्थर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 15 =