देश भर में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या में हुई वृद्धि

नयी दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 224 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,47,775 हो गयी है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह तक 220.15 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2,257 हो गए हैं और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,725 तक पहुंच गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।

देश में पिछले 24 घंटे में तीन राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 23 हो गयी। इस महामारी से अब तक 19,80,758 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में दक्षिण भारत के केरल में 14 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,339 रह गयी है।

जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 67,56,180 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,569 पर बरकरार है। कर्नाटक में छह सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 188 रह गए हैं। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 40,31,950 हो गई है और मृतकों की संख्या 40,308 पर स्थिर है। देश की आर्थिक नगरी महाराष्ट्र में कोरोना का छह सक्रिय मामला घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 139 रह गयी है।

इस दौरान पांच लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,325 तक पहुंच गयी है और इसी अवधि में कोरोना महामारी से एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,48,419 पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 56 हो गयी। इस महामारी से अब तक 20,97,090 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 21,532 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *