फोटो, साभार : गूगल

खड़गपुर : आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं के एक समूह ने सड़कों और सार्वजिनक स्थानों की सफाई करने के लिए एक ऐसे वाहन का निर्माण किया है, जिसमें बैटरी तथा सौर ऊर्जा से चलने वाले दो यांत्रिक झाड़ू लगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि ‘समरजक एमबी 4.2’ नामक इस वाहन में दो यांत्रिक झाड़ू लगे होंगे।

लॉकडाउन के दौरान संस्थान के 2100 एकड़ में फैले विशाल परिसर की सफाई करके इसकी जांच भी की गई। संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि आईआईटी-खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वीरेन्द्र के तिवारी ने इसे परिसर की सफाई में लगाने की योजना बनाई है क्योंकि सफाई कर्मचारियों की यहां कमी है।

हमने मार्च अंत से अपने परिसर में कई कर्मचारियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद हमने परिसर के कुछ महत्वपूर्ण इलाकों की सफाई के लिए कुछ कर्मचारियों को फिर तैनात किया। लेकिन परिसर के आकार को देखते हुए हमें अधिक सफाई कर्मचारियों की जरूरत थी और इस स्वचालित झाड़ू से यह कमी पूरी हो गई।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + 18 =