हावड़ा । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों तीन दिवसीय हावड़ा के लोकसभा प्रवास पर हैं और उन्होंने हावड़ा के नॉक्स हॉटेल में सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक किया। उस बैठक में उत्तर हावड़ा युवा मोर्चा मंडल 2 के अध्यक्ष विक्की यादव अपने आईटी सोशल मीडिया के सदस्य अधरेंदु बोस एवं रोहित साव के साथ उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने के साथ युवा नेता विक्की यादव काफी नजदीक रहे और उनसे कुछ विषयों पर चर्चा भी किया। स्मृति ईरानी ने युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को संगठन के विस्तार एवं मजबूती के लिए मंत्र दिया और 2 महीने बाद पुनः हावड़ा आने का वादा भी किया आने वाले समय में राज्य में भी भाजपा की सरकार ही बने इसके लिए तैयारी में लगे रहने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हावड़ा सदर लोकसभा में तीन दिनों 10/7/22 रविवार से लेकर 12/7/22 मंगलवार तक हैं और विभिन्न जगहों पर सांगठनिक सभा कर रही हैं जिससे कि सांगठनिक रूप से मजबूत होकर आने वाले समय में बंगाल में भी भाजपा अपनी सरकार बना सकें।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here