हावड़ासारथी फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्था के सदस्य अरुण गुप्ता के पिता जी स्वर्गीय रमेश कुमार गुप्ता की 12वीं पुण्यतिथि पर आज शनिवार 9 अप्रैल को बादामी देवी शिशु कल्याण केंद्र में रह रहे सभी बच्चों को दोपहर का भोजन करवाया गया। सारथी फाउंडेशन की ओर से आज के इस सेवा कार्य में उपस्थित थे – राज कुमार गुप्त, तुहीना गुप्ता, संजना गुप्ता, युवराज तथा अर्पित।

उल्लेखनीय है कि संस्था सारथी फाउंडेशन अपने सदस्यों के माध्यम से उनके परिवार के लोगों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर अथवा अपनो के पुण्यतिथि पर अनाथालय में रह रहे बच्चों, झुग्गी/बस्ती में रह रहे बच्चों, वृद्धआश्रम में रह रहे बुजुर्गों, गरीबों, भिक्षुओं के बीच खाना-पानी देना, रोजमर्रा की चीजों का उपहार, पाठ्य सामग्री, बच्चों को पसंदीदा चॉकलेट, मिठाई, चिप्स वगैरह देने का कार्य कर रही है। इन दो महीनों के दौरान संस्था का यह चौथा कार्यक्रम था। संस्था की सक्रिय सदस्य संजना गुप्ता ने बताया कि का हम संस्था में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहें हैं, जिससे की उनके सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम सप्ताह में एक बार जरूरतमंदो के बीच आयोजित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सारथी फाउंडेशन की मीडिया पार्टनर कोलकाता हिंदी न्यूज डॉट कॉम kolkatahindinews.com है।

स्वर्गीय रमेश कुमार गुप्ता
Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here