उमेश तिवारी, हावड़ा । पूरा देश स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी कड़ी में रविवार को हावड़ा में बाइक रैली का आयोजन किया गया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्रीड़ा भारती शाखा के तत्वावधान में इस बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर हावड़ा में बाली और धूलागढ़ से अलग-अलग लगभग एक हजार बाइकों पर सवार होकर आरएसएस के कार्यकर्ता हावड़ा मैदान पहुंचे।

इस संबंध में आरएसएस कार्यकर्ता स्वरूप कुमार गिरी ने बताया कि लोगों को राष्ट्रीय एकता के एक सूत्र में पिरोना ही इसका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश विकास कर रहा है, उसका प्रचार करने व उसी के परिप्रेक्ष में इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर जयप्रकाश अग्रवाल, सुरेन्द्र वर्मा, उपेन्द्र राय सहित सैकड़ों संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here