
हावड़ा : श्री जैन विद्यालय, हावड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर महिला दिवस का पालन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सभी शिक्षिकाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी, प्रणवेश मिश्रा, संजय सिंह ने विद्यालय में बालक विभाग की प्रिन्सिपल इंदु जोसफ चौधरी एवं बालिका विभाग की प्रधानाध्यापिका मौसमी घोषाल सहित सभी महिला शिक्षिकाओं हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि संतोष तिवारी ने कहा कि आज की नारी किसी भी समाज एवं देश के विकास में पुरुषों से भी आगे बढ़कर अपनी भूमिका को निभा रही हैं।
आज की नारी घर के चारदीवारी से बाहर निकलकर घर परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ ज्ञान-विज्ञान, शासन-प्रशासन, खेलकूद हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं।
उन्होंने कहा कि महिला दिवस के इस पावन अवसर पर हमलोग आज महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुसूया सिकदर, इंद्राणी गांगुली, अनामिका तिवारी, सरिता सिंह, सुपर्णा गोस्वामी, बबीता जैन, अनींदिता चक्रवर्ती, चंदा सिंह, कल्पना अग्रवाल, सुदेशना भट्टाचार्य, अमिता नंदन, शकुंतला शर्मा आदि सहित प्राईमरी,
सेकेंडरी, हायर सेकंडरी की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राम पुकार शर्मा, सतीश सिंह, कन्हैया तिवारी, सोमनाथ मुंशी, सोमेन चक्रवर्ती की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।