हावड़ा। हावड़ा की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था सारथी फाउंडेशन की सदस्या हिमाद्री मिश्रा के पोते मास्टर मयंक मिश्रा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 14 जून शनिवार शाम 7:00 बजे कक्षा 8 और 9 के 24 विद्यार्थियों को ज्यामिति बॉक्स तथा 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण 7 छात्र-छात्राओं को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी बच्चों को फ्रूटी और बिस्किट भी दिया गया।
ज्यामिति बॉक्स प्राप्त कर सभी छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए, जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विद्यार्थी सम्मान पाकर काफी उत्साहित नजर आए।
आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम की प्रायोजक हिमाद्रि मिश्रा, अंतरा मिश्रा तथा संस्था की ओर से महासचिव; संजना गुप्ता, कोषाध्यक्ष; पूनम गुप्ता, मधु गुप्ता, लता गुप्ता, ऋषि राज गुप्ता, मास्टर देवांश एवं संस्था की साधारण सदस्या कावेरी घोष ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष राज कुमार गुप्त ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी मास्टर देवांश ने किया। उल्लेखनीय है कि कोलकाता हिंदी न्यूज सारथी फाउंडेशन का मीडिया पार्टनर है।
Please Support us
#Join_Sarathi_Foundation (Regd.)
#সারথী_ফাউন্ডেশন #सारथी_फाउंडेशन
Sarthi Foundation
295/3/1, Netaji Subhash Road, Howrah – 711101.
(W.B.), India
Ph. : +91 94330 41021
Email : sarthifoundationkolkata@gmail.com
Visit us : https://mysarthifoundation.org
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
