हावड़ा। हावड़ा के बाली में स्टोभ फटने से एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। घटना से हावड़ा के बालीघाट स्टेशन से सटे इलाके में दहशत का माहौल है। हावड़ा में बाली ब्रिज से सटे, बालीघाट स्टेशन के बगल में, राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के प्रवेश द्वार पर सड़क के किनारे एक अस्थायी छोटे रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात अचानक चूल्हे से आग लग गई।

देखते ही देखते अस्थाई दुकान में आग फैल गई। पूरी दुकान धू-धू कर जलने लगी। इसके अलावा, कुछ अस्थायी गुमटियों में आग फैलने का भी खतरा बढ़ गया। इसे देखते हुए लोगों ने दमकल को सूचना दी। स्थानीय लोगों व दमकल के प्रयास से आग नियंत्रण में आया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here