
हावड़ा : राम जन्मोत्सव पर राम नवमी कमिटी, दानेश शेख लेन, हावड़ा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा दुर्गा वाहिनी के सहयोग से एवं मनोज दत्त राय के सौजन्य से रामनवमी पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
इसमें अहीर भैरव स्कूल की सुनाम धन्या संगीतज्ञ गोपा चटर्जी और उसकी टीम ने डेढ़ घंटे के अपने भजन कीर्तन में रामलला से संबंधित मधुर भजनो की प्रस्तुति दी।
प्रातः काल से ही पंडितों के वेद मंत्रो से वातावरण गूँज रहा था। गोपा चक्रवर्ती ने दर्शकों में बंगला और हिन्दी के हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण किया।
कार्यक्रम के अंत में मंच से जब हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ तो दर्शकों की करताली और सहगान से वातावरण झूम उठा। प्रखर वक्ता राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने उत्तरीय देकर गोपा चटर्जी को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। यह आयोजन अभूतपूर्व रहा।
ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।