/howrah-chhath-puja-sahu-youth-organization-service-camp-2025

छठ महापर्व पर हावड़ा में सेवा और समर्पण की मिसाल

  • हावड़ा भारतीय युवा साहू संगठन का विशाल छठ पूजा कैंप संपन्न

हावड़ा | 31 अक्टूबर 2025भारतीय साहू समाज के तत्वावधान में हावड़ा भारतीय युवा साहू संगठन द्वारा बेलिलियस रोड, हावड़ा मैदान पर आयोजित विशाल छठ पूजा सेवा कैंप श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम बन गया। इस आयोजन में हजारों छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को विशेष प्रसाद, पेयजल और गर्मागर्म कॉफी जैसी सुविधाएँ प्रदान की गईं।

🛕 सेवा कैंप की प्रमुख विशेषताएँ

  • विशाल भंडारे का आयोजन, जिसमें हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया
  • सुबह घाट से लौटने वाले व्रतियों को पानी की बोतल, कॉफी और पैक्ड प्रसाद दिया गया
  • 500 से अधिक समर्पित कार्यकर्ता सेवा में जुटे रहे
  • भारतीय साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी आयोजन स्थल पर उपस्थित रहे
  • आयोजन ने छठ व्रतियों के लिए राहत और सुविधा का केंद्र बनकर कार्य किया

इस कैंप में हजारों छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को सुविधाएँ और प्रसाद उपलब्ध कराया गया। प्रसाद के रूप में हजारों लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह घाट से लौटने वाले छठ व्रतियों के लिए पानी की बोतल, गर्मागर्म कॉफी और डिब्बे में बंद विशेष प्रसाद का वितरण किया गया।

🤝 संगठन की भूमिका और समाज का सहयोग

  • हावड़ा भारतीय युवा साहू संगठन ने संगठित और अनुशासित सेवा कार्य का प्रदर्शन किया
  • समाज के सहयोग से यह आयोजन सामूहिक समर्पण और सामाजिक एकता का प्रतीक बना
  • स्थानीय श्रद्धालुओं और व्रतियों ने सेवा कैंप की सराहना की

हावड़ा भारतीय साहू समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी इस आयोजन में मौजूद रहे। हावड़ा भारतीय युवा साहू संगठन के लगभग 500 समर्पित कार्यकर्ता इस विशाल सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से उपस्थित थे।

संगठन के सदस्यों के समर्पण और समाज के सहयोग से यह सेवा कैंप छठ महापर्व के दौरान हजारों लोगों के लिए एक बड़ी राहत और सुविधा का केंद्र बना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 13 =