
धर्मवीर कुमार सिंह, हावड़ा । लिलुआ के पीयर्स रोड स्थित ईस्टर्न रेलवे कॉलोनी इलाके में शुक्रवार देर शाम धूमधाम से माता वैष्णो देवी का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मां जगदंबा भक्त मंडल की ओर से किया गया था। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता वैष्णो देवी के जागरण एवं भजन संध्या के अवसर पर कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सुमधुर रस में भजनों की अमृत वर्षा की गयी।
इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश मिश्रा उपस्थित थे। भजनों की अमृत वर्षा से भक्तगण झूम उठे। संस्था के प्रेसिडेंट एवं कलकत्ता हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि संगठन की ओर से नौवें वर्ष इसका आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस साल भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे।
Shrestha Sharad Samman Awards