खड़गपुर वालों को ये लड़के पांच रुपये में खाना कैसे खिला रहे हैं ??

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : चुनावी हवा के बीच पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार की खाने की थाली पांच रुपये वाली ” मां कैंटीन ” की खूब चर्चा है । इस बीच खड़गपुर के कुछ लड़कों ने इसी तर्ज पर पांच रुपये में भोजन उपलब्ध करा कर लोगों को हैरत में डाल दिया है। पांच रुपये में भोजन करा रहे ये युवक दरअसल भागसुखराज आर्गनाइजेशन से जुड़े हैं । दीपक बेहरा इसके संस्थापक हैं । जबकि विनोद शुक्ला , एन .राजू , राजेश मोंगरे, सोनू कुमार तथा महेश कुमार आदि सक्रिय सदस्य। सदस्यों के मुताबिक उनका शुरू से ही सामाजिक कार्यों की ओर रुझान रहा है। पुलवामा कांड की बरसी पर पिछले साल उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था।

कुछ गरीब छात्रों की मदद भी की। फिर उन्हें लीक से हट कर कुछ करने का ख्याल आया। खड़गपुर महकमा अस्पताल आने वाले आउटडोर मरीज और उनके परिजनों की समस्या को ध्यान में रख कर उन्होंने परिसर में ही लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने का निश्चय किया । विगत १४ फरवरी से इसकी शुरुआत भी हो गई । रविवार को छोड़ प्रतिदिन वे लोगों को पांच रुपये में भात , दाल व सब्जी दे रहे हैं । यह सेवा दोपहर १२ से २ बजे तक उपलब्ध होती है । सदस्यों ने कहा कि सहृदयी लोग चावल व तेल आदि देकर उनकी सहायता कर रहे हैं । शेष की भरपाई सदस्य खुद करते हैं । उनका इरादा इस सेवा कार्य को अनवरत जारी रखने की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *