हॉकी : आखिरी मिनट के गोल से जीता ऑस्ट्रेलिया

advertise_with_us

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में ब्लेक गोवर्स के गोल की बदौलत शनिवार को हॉकी टेस्ट शृंखला के पहले रोमांचक मुकाबले में भारत को 5-4 से मात दी।
भारत के लिये आकाशदीप सिंह (10वां, 27वां, 59वां मिनट) ने तीन गोल किये, जबकि एक गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वां मिनट) ने किया। ऑस्ट्रेलिया के गोल लैचलेन शार्प (5वां मिनट), नेथन एफ़रौम्स (21वां मिनट), क्रेग टॉम (41वां मिनट) और गोवर्स (57वां, 60वां मिनट) ने जमाये। मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले तक भारत 4-3 से पिछड़ा हुआ था।

आकाशदीप ने 59वें मिनट में फील्ड गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया, लेकिन इसी दौरान दो पेनल्टी देना हरमनप्रीत की टीम को भारी पड़ा। गोवर्स पहली पेनल्टी को गोल में तब्दील करने से चूक गये, लेकिन दूसरी बार उन्होंने गेंद को नेट में पहुंचाकर अपना 118वां गोल स्कोर किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की हॉकी टेस्ट शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − ten =