फोटो साभार : गूगल

कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को उन आरोपों पर एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य में  कोरोना के संक्रमण से मृत लोगों के शवों का अंतिम संस्कार सम्मानजनक तरीके से नहीं किया गया। मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ के समक्ष इस संबंध में एक जनहित याचिका दायर की गयी।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि शवों को परिजनों को नहीं दिया गया और अंतिम संस्कार भी सम्मानजनक तरीके से नहीं किया गया। याचिकाकर्ता विनीत राय ने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार कोरोना के संक्रमण के मामलों और मौत की संख्या को कम करके बता रही है।

पीठ ने राज्य सरकार को याचिका में लगाए गए आरोपों पर जवाब देने और एक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। अदालत ने निर्देश दिया है कि रिपोर्ट की एक प्रति मामले में एक पक्ष केंद्र सरकार और याचिकाकर्ता को भी उपलब्ध करायी जाए। पीठ अब इस मामले पर अगली सुनवाई 11 जून को करेगी।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × one =