जंगल महल में श्रद्धापूर्वक मनी हनुमान जयंती

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत जंगल महल के विभिन्न भागों में हनुमान जयंती शनिवार को पूरी श्रद्धा व असीम उत्साह के बीच मनाई गई। इसे लेकर शहर व जंगल महल स्थित हनुमान मंदिरों में खासी भीड़ व रौनक देखी गई।

हनुमान जयंती को ले तैयारियों का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरू हो गया था। शनिवार की सुबह से ही मंदिरों में खासी भीड़ शुरू हो गई। खास तौर से हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही।

बंगला साइड, ट्रैफिक व खरीदा आदि इलाकों में स्थित हनुमान मंदिरों में जयंती को ले विशेष कार्यक्रम व समारोह का आयोजन किया गया।

कई स्थानों पर शोभायात्रा भी भी निकाली गई। जिला मुख्यालय मेदिनीपुर, बेलदा, झाड़ग्राम वह पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कांथी समेत विभिन्न स्थानों पर भी हनुमान जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =