उत्तरपाड़ा। माखला स्थित श्री श्री विश्वेश्वर नाथ मंदिर का प्रांगण कार्तिक पूर्णिमा की पावन संध्या पर भक्ति, प्रकाश और उत्साह से आलोकित हो उठा। मंदिर समिति के अध्यक्ष उदय भान सिंह व सचिव नवीन पाठक के नेतृत्व में इस वर्ष देव दीपावली का अद्भुत आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
मंदिर के मुख्य पुजारी विनय कुमार तिवारी ने विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वेश्वर नाथ का आशीर्वाद प्राप्त कराया। साथ ही अनिल सिंह, झुना राय, धर्मेंद्र भारती, मनीषा भारती, सोनी सिंह, अजित दास सहित अनेकों श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर गंगा-जमुनी भाव से परिसर को दैदीप्यमान बना दिया।
मंदिर परिसर में दीपों की जगमगाहट और भजनों की गूंज ने वातावरण को दिव्य बना दिया। श्रद्धा, भक्ति और प्रकाश के इस समागम में हर भक्त का हृदय भावविभोर दिखा।

इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया और देव दीपावली की यह संध्या एक बार फिर उत्तरपारा माखला को आध्यात्मिक प्रकाश से आच्छादित कर गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



