नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि जवानों की शहादत के बाद चीन को कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर का ठेका एक चीनी कंपनी को देकर घुटने टेकने की रणनीति अपनाई है।

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को मजबूत संदेश देना चाहिए, लेकिन सरकार ने दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर का ठेका चीनी कम्पनी को सौंप कर घुटने टेकने जैसी रणनीति अपनाई है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि तमाम भारतीय कंपनियां भी इस कॉरिडोर को बनाने के काबिल हैं। उन्होंने जो खबर साझा की है उसके मुताबिक, दिल्ली-मेरठ सेमी हाईस्पीड रेल परियेजना के लिए अंडरग्राउंड स्ट्रेच बनाने का ठेका चीनी कंपनी ‘शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (एसटीईसी) को मिला है, क्योंकि  उसने सबसे कम 1126 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × two =