कोलकाता में बनेंगे अमेरिका के सेमीकंडक्टर, फैक्टरी के लिए बंगाल सरकार ने आवंटित की जमीन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विकास के लिए ममता बनर्जी की सरकार लगातार जरूरी और उचित कदम उठा रही है। इसके लिए राज्य के अंदर कई विकास प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसी के तहत राज्य की राजधानी कोलकाता में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री यूनिट लगाने वाली है।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर निर्माण कंपनी ग्लोबल फाउंड्रीज कोलकाता में डिजाइन और टेस्टिंग के लिए एक फैब-लेस सेंटर बनाने जा रही है।

राज्य उद्योग के लिए यह निवेश मील का पत्थर साबित हो रहा है। राज्य सरकार ने कंपनी के फैब-लेस सेंटर के लिए साल्ट लेक के सेक्टर 5 में स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में 13,000 वर्ग फीट की जगह आवंटित की है।

प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में अमेरिका की काउंसल जनरल कैथी गिलेस डियाज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजना को लेकर राज्य सरकार की ओर से की गई प्रगति से उन्हें अवगत कराया।

Government of Bengal allocated land for America's semiconductor, factory in Kolkata

ममता बनर्जी ने बताया कि इस परियोजना के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, अमेरिकी कंपनी को सॉल्टलेक स्थित ‘सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया’ (एसटीपीआई) के आईटी पार्क में 13 हजार वर्गफुट जगह प्रदान की गई है। यह परियोजना ग्लोबल फाउंड्रीज की अगुवाई में की जा रही है, जो एक ‘फैब-लेस’ सेंट्रल यूनिट स्थापित करने की योजना बना रही है। इसमें डिज़ाइनिंग और टेस्टिंग जैसे चरण शामिल होंगे और भविष्य में इसका विस्तार भी संभव है।

ममता बनर्जी ने कहा, हमने शुरू में उन्हें 13 हजार वर्गफुट जगह दी है, लेकिन कंपनी की ओर से किए गए अनुरोध को देखते हुए उसी परिसर में और 19 हजार वर्गफुट अतिरिक्त स्थान तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत संबंधित विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है।

Government of Bengal allocated land for America's semiconductor, factory in Kolkata

मुख्यमंत्री के अनुसार, यह पहल न केवल पश्चिम बंगाल में एक मज़बूत सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करेगी, बल्कि तकनीकी प्रगति और नवाचार की दिशा में राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी।

उन्होंने कहा, यह परियोजना हमारे युवाओं के लिए अर्थपूर्ण रोजगार के नए अवसर खोलेगी और राज्य की आर्थिक क्षमताओं को भी बढ़ावा देगी।

गौरतलब है कि जब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात में भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण के मुद्दे पर अहम बातचीत की थी। उसी समय पश्चिम बंगाल में इस परियोजना को लेकर उच्चस्तरीय विमर्श हुआ था, जिसका अब धरातल पर क्रियान्वयन शुरू हो चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + six =