तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर झाड़ग्राम जिला परिषद की पहल पर पूरे जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी कड़ी में जिले के गोपीबल्लभपुर-2 नंबर पंचायत समिति और ब्लॉक प्रशासन की ओर से पौधारोपण और पर्यावरण जागरूकता पर आधारित बैठकर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। बेलियाबेड़ा सरकारी कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम में झाड़ग्राम के जिला शासक सुनील अग्रवाल ने भाग लिया।
इस अवसर पर बीडीओ नीलोत्पल चक्रवर्ती, पंचायत समिति की अध्यक्षा शर्वरी अधिकार, जॉइंट बीडीओ राजीव मुर्मू, लोक निर्माण कर्माध्यक्ष टिंकू पाल, बेलियाबेड़ा थाना के ओसी नीलू सामंत, बेलियाबेड़ा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनूपम रत्न, सहायक प्रधानाध्यापक सुब्रत महापात्र सहित कॉलेज के प्रोफेसर और विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रशासन की ओर से तीन राष्ट्रीय महिला रेफरी को सम्मानित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में बेलियाबेड़ा केसीएम हाई स्कूल की छात्रा अन्वेषा महापात्र और अनुष्का पति ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कुशमाड़ तेतुलिया हाई स्कूल की छात्रा माही टुडू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उपस्थित रेफरियों ने प्रशासन से नौकरी की मांग की और जिस मैदान में वे अभ्यास करती हैं, उसकी मरम्मत के लिए प्रशासन से अनुरोध किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।