तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल के एसडीओ सुमन विश्वास का स्थानांतरण घाटाल से दुर्गापुर हो गया। स्थानांतरण से पहले ही उन्होंने घाटाल शाखा रेड क्रॉस सोसाइटी की पहल पर कैंसर रोगियों के लिए एक केशदान और रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी में 9 महिलाओं ने कैंसर रोगियों के लिए एक फुट से अधिक लंबे केशदान किए। केशदान करने वालों में प्रत्याशा भुईंया, सीमा माईती, रूपाली घोष, जूमा बेरा, सोमाश्री जाना और पापिया सेट शामिल थीं।
कार्यक्रम में घाटाल के पूर्व एसडीओ सुमन विश्वास, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी घाटाल शाखा के सचिव नारायण भट्टाचार्य (नारायण भाई), राहत प्रभारी शुभदीप सिंह रॉय और अन्य सदस्य उपस्थित थे। सुमन विश्वास ने कहा कि रक्तदान करने से रक्त कम नहीं होता बल्कि बढ़ता है। विश्वास, मानवता और जीवन बचाने का साहस है, इसलिए रक्तदान करें, जीवन बचाएं।

यह रक्तदान शिविर घाटाल उपमंडल प्रशासनिक भवन के ‘वर्ण परिचय’ मुक्त मंच के पास आयोजित किया गया। इस शिविर में सुमन विश्वास सहित 53 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
सुमन विश्वास ने बताया कि वे 18 वर्ष की आयु से नियमित रक्तदान कर रहे हैं और हर साल कम से कम तीन बार रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा, “पिछले रक्तदान के तीन महीने बीतने के बाद भी मैं इस दिन का इंतजार कर रहा था।”
उन्होंने यह भी कहा कि समाज में इस तरह की मानवीय पहल वास्तव में सराहनीय और अनुकरणीय है। दरअसल, कीमोथेरेपी के दौरान कैंसर रोगियों के सिर के सारे केश झड़ जाते हैं। उस समय शरीर में एक ओर जानलेवा बीमारी होती है, वहीं केश झड़ने से रोगी हीनभावना का शिकार हो जाते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



