तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर ज़िले के घाटाल शहर के विद्यासागर उच्च विद्यालय सभागार में प्रगतिशील होम्योपैथिक चिकित्सक समिति की जिला शाखा का सोलहवाँ सम्मेलन भव्य रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इसके पश्चात महात्मा हैनिमैन और पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
राज्य समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. अरिंदम मुखर्जी ने उद्घाटन भाषण दिया, जबकि जिला सचिव डॉ. देबब्रत चटर्जी ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर सात प्रतिनिधियों ने विचार रखे।

इस अवसर पर डॉ. विमल कुमार गुड़िया को मुख्य सलाहकार बनाकर 26 सदस्यीय नई जिला समिति का गठन किया गया। जिला अध्यक्ष पद पर डॉ. हृषिकेश दे, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में डॉ. देबब्रत चटर्जी, सचिव पद पर डॉ. अरविंद भट्टाचार्य और कोषाध्यक्ष के रूप में डॉ. अनुतोष पात्र का चयन किया गया।
सम्मेलन के समापन पर डॉ. तारकनाथ घोष और डॉ. बिमल गुड़िया ने विचारपूर्ण सेमिनार भाषण दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमलेन्दु पहाड़ी, डॉ. अनुतोष पात्र और डॉ. हैदार अली मिर्ज़ा से बनी अध्यक्ष मंडली ने किया।
उल्लेखनीय है कि समिति का 16वां राज्य सम्मेलन आगामी 15-16 नवंबर 2025 को मेदिनीपुर शहर में आयोजित होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



