तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। गर्मियों में रक्त की मांग को कुछ हद तक पूरा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पश्चिम मेदिनीपुर घाटाल शाखा की पहल पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए घाटाल महकमा शासक सुमन विश्वास, घाटल पौरसभा के चेयरमैन तुहिन बेरा आदि उपस्थित थे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की घाटाल शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक सायन्तन सेनगुप्ता ने बताया कि चूंकि 1 जुलाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का जन्मदिन है, उसी उपलक्ष्य में प्रत्येक शाखा के साथ-साथ घाटाल शाखा की ओर से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 151 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कहा कि यह कार्यक्रम ब्लड बैंक के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देशव्यापी रक्तदान शिविर का एक हिस्सा है।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि भौतिक उन्नति के चरम शिखर पर भी विज्ञान आज तक रक्त का विकल्प नहीं ढूंढ पाया है। रक्त का विकल्प रक्त ही है। इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए। गर्मियों में इसकी आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। क्योंकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने लगती है। जबकि मांग बढ़ जाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
