दक्षिण 24 परगना | 23 अक्टूबर 2025 : शुभ भाईफोटा (भाई दूज) के पावन अवसर पर काकद्वीप ब्लॉक के रवींद्र ग्राम पंचायत स्थित मन्मथपुर प्रणव मंदिर में एक अनोखा गण भाईफोटा उत्सव आयोजित किया गया।
यह आयोजन भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंदजी महाराज की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें 130 भाई-बहनविहीन युवक-युवतियों ने एक-दूसरे के माथे पर फोटा (तिलक) लगाकर “यम के द्वार पर कांटा” देने की परंपरा निभाई।
👫 आत्मीयता का बंधन: भाई-बहनविहीनों के लिए भाईफोटा
- मन्मथपुर प्रणबानंद विद्यामंदिर के छात्र-छात्राएं, स्थानीय निवासी, और मंदिर समिति के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए
- पांच प्रकार की मिठाई, पांच प्रकार के फल, और उपहारों के साथ भाईफोटा का पारंपरिक आयोजन
- कोलकाता के समाजसेवी श्री प्रसाद गांगुली और डॉ. शंभुनाथ चौधरी ने आयोजन में सहयोग किया
- भाईफोटा से वंचित लोगों को सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव का अवसर मिला
🌸 मानवीय पहल और सामाजिक संदेश
- यह आयोजन सामाजिक समावेशिता और आत्मीयता का प्रतीक बना
- स्थानीय माता-पिता और नागरिकों ने मंदिर की इस सोच की सराहना की
- दिनभर का यह उत्सव सौहार्द और प्रेम के महोत्सव में बदल गया
- आयोजकों ने बताया कि यह पहल हर वर्ष जारी रखने की योजना है
परंपरा के अनुसार पांच प्रकार की मिठाई, पांच प्रकार के फल और उपहार देकर भाईफोटा का पूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री प्रसाद गांगुली और डॉ. शंभुनाथ चौधरी ने सहयोग किया।

मन्मथपुर प्रणव मंदिर की इस मानवीय सोच से स्थानीय लोग और अनेक माता-पिता अत्यंत प्रसन्न हुए। सभी की सहभागिता से यह दिन सौहार्द और प्रेम के एक महोत्सव में परिवर्तित हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।




