
Sports Desk : पिछले साल फ्रेंच ओपन में मैच फिक्सिंग के संदेह में गिरफ्तार रूसी टेनिस खिलाड़ी Yana Sizikova को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है.याना को गुरुवार को पेरिस में फ्रेंच ओपन युगल मैच खेलने के बाद गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि उनसे पूछताछ की गई लेकिन कोई आरोप नहीं लगाए गए थेे। हालांकि वह जांच के दायरे में अब भी है। याना ने आरोपों का खंडन किया और उनके वकील ने बताया कि वह मानहानि का दावा ठोकने की सोच रही हैं।
अभियोजन पक्ष ने कहा कि सिजिकोवा को रिश्वत देने और सुनियोजित धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जो 2020 में हुए थे। बता दें कि गुरुवार शाम उनके और उनकी साथी खिलाड़ी एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को युगल मैच के बाद गिरफ्तार किया गया था।
Shrestha Sharad Samman Awards