
पेरिस। Sports Desk : अमेरिका की युवा टेनिस स्टार कोको गौफ ने यहां जारी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनी ली है। गौफ ने पहली बार इस ग्रैंड स्लैम इवेंट के तीसरे दौर में जगह बना ने के लिए चीन की वांग कियांग को गुरुवार को 6-3, 7-6(1) से हराया। इसके अलावा एलिना स्वीतोलीना भी तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। स्वीतोलीना ने अमेरिका की एन ली को एक घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में 6-0, 6-4 से हराया।
इसी तरह एक अन्य मुकाबले में ट्यूनिशिया की ओन्स जाबेर ने वाइल्डकार्डधारी एस्ट्रा शर्मा को 6-2, 6-4 से हराया। यूक्रेन की मार्ताज्ञ कोंटयुक भी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही हैं। पहले दौर में गारबीन मुगुरुजा को हराने वाली कोंटयुक ने दूसरे दौर में चीन की झेंग साएसाए को 6-3, 6-4 से पराजित किया।
Shrestha Sharad Samman Awards